परीक्षा देने पहुंचे चार छात्र कोरोना पॉजीटिव

पिथौरागढ़। एसआईटी में परीक्षा देने पहुंचे चार छात्र कोरोना पॉजीटिव निकले। छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने पर दहशत का माहौल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने चारों को आइसोलेट किया गया। चिकित्सकों की निगरानी में ही आइसोलेशन वार्ड में चारों छात्रों ने परीक्षा दी। शनिवार को सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई। 190छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेज में प्रवेश से पहले कॉलेज प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्रों के एंटीजन टेस्ट का फैसला लिया। जिसमें चार छात्र एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव निकले। छात्रों के संक्रमित मिलने पर कॉलेज में दहशत का माहौल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने चारों को बेस अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड भेजा। चारों ने चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में ही परीक्षा दी। संस्थान के निदेशक डॉ. अम्बरीश शरण ने कहा परीक्षा के दौरान गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। बताया कि अब तक बीटेक अंतिम वर्ष की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की परीक्षाएं सफलता पूर्वक आयोजित की जा चुकी है।