परिजनों की डांट से नाराज युवक ने की आत्महत्या, मौत की खबर सुन दोस्त ने भी की आत्महत्या

रुडकी। परिजनों की हल्की सी डांट से नाराज लक्सर के एक पुलिसकर्मी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या कनपटी पर गोली मारने से हुई बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर मृतक के घनिष्ट मित्र ने भी देर रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने दोनों शवों परिजनों को सौंप दिए हैं। लक्सर के वार्ड दो में पुलिसकर्मी का मकान है। फिलहाल उसकी तैनाती देहरादून जिले में है। शुक्रवार शाम को अपने मोहल्ले में रहने वाले एक दोस्त के साथ पार्टी मनाने पर पुलिसकर्मी के परिवार के लोगों ने 22 साल के बेटे को डांट दिया था। इससे नाराज उसके बेटे ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या कनपटी पर गोली मारने से हुई बताई जा रही है। परिजन उसे एक स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां से उसे हरिद्वार रेफर कर दिया गया। परंतु हरिद्वार पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। लिहाजा परिजन शव वापस घर ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, युवक की मौत होने की जानकारी जैसे ही पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय दोस्त को मिली, वैसे ही वह डिप्रेशन में आ गया और उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे रुडक़ी के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दूसरा शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह में परिजनों ने दोनों शवों को गांव के नजदीक बने शमशान घाट पर ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि अभी शवों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर उनका अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।