परीक्षा भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर गरजे युवा

चम्पावत। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं और छात्र-छात्राओं ने यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से पीएम, राज्यपाल, सीएम और कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिमांशु ओली, महासचिव मनीष सिंह मेहरा और उपाध्यक्ष कमल सिंह ढेक के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने नगर के मध्य सरकार और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वीर कालू सिंह माहरा चौक में सीएम का पुतला दहन किया। उन्होंने 12 फरवरी को आयोजित पटवारी परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई। कहा कि पहले सीबीआई जांच होनी चाहिए और सभी दोषियों को सजा मिले और घोटालेबाज अभ्यर्थियों को 10 साल तक बैन किया जाए फिर नकल विरोधी कानून बनाकर परीक्षा करवाई जाए। इस मौके पर चांदनी मेहता, अजय कुमार, धीरज कुमार, मनिषा राय, राहुल ढेक, निकिता जोशी, शालिनी पुजारी, पूजा विश्वकर्मा, सपना विश्वकर्मा, शिवम पांडेय, कमल सिंह प्रथोली, शिवम पांडेय, तरुण पचौली, महेश अधिकारी, अंकित कुंवर, नवीन राय, तनमय पांडेय, दीपक राय, करन कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!