परचून दुकानदार बेच रहा था स्मैक

रुड़की।  रुड़की, कलियर और भगवानपुर में स्मैक तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। बरेली, भगवानपुर और सहारनपुर से स्मैक की खेप पहुंच रही है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में एक घर में लाखों रुपये की स्मैक रखी है। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल सुधीर, लाल सिंह, सीमा, आनंद और विनय थपलियाल ने आसपास की घेराबंदी कर ली। एक घर में दबिश देकर इकलाख पुत्र इकराम गांव शाहपुर वार्ड नंबर.2 कस्बा भगवानपुर को पकड़ा। घर की तलाशी लेने में काउंटर के गल्ले से स्मैक बरामद की गई। एसपी देहात ने बताया कि 123.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये के आसपास है। 13,300 रुपये और इलेक्ट्रोनिक तराजू भी घर से बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, इखलाख ने पूछताछ में बताया कि अलीम निवासी खुब्बनपुर, छोटा और गफ्फारी निवासी कब्रिस्तान शाहपुर उसके साथ शामिल हैं। पुलिस ने तीनों ही लोगों के नाम पते की तस्दीक शुरू कर दी है। मामले में भूमिका मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।