पेपर लीक के आरोपियों के मददगारों की तलाश में छापेमारी

हरिद्वार। पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसआइटी ने जेल गए आरोपियों के मददगारों की तलाश में छापेमारी की। लक्सर के अलावा सहारनपुर क्षेत्र में भी दबिश दी गई। जल्द ही कई गिरफ्तारियां होनी की उम्मीद है। वहीं, प्रश्न पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों के बयान दर्ज करने का सिलसिला भी जारी है। जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का भंडाफोड़ उत्तराखंड एसटीएफ ने किया था। इसके बाद मामले की जांच एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआइटी कर रही है। प्रकरण में अभी तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, प्रश्न पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़कर 41 हो गई है। इस बीच पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल व उसके भतीजे संजीव दुबे के कई परिचितों के नाम एसआइटी को पता चले हैं। जिन्होंने अभ्यर्थियों की मुलाकात राजपाल आदि से कराई थी। बताया गया है कि एसआइटी की एक टीम ने ऐसे कई आरोपियों की तलाश में लक्सर क्षेत्र में दबिशें डाली। दूसरी टीम ने सहारनपुर जाकर छापेमारी की। कुछ सुराग भी एसआइटी को मिले हैं।
वहीं, एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि जांच में कुछ नए आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।