पंतगांव-नरेत मोटर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश
पिथौरागढ़। पंतगांव-नरेत मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। नरेत के समीप दीवार क्षतिग्रस्त होने से नौले को खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नौले को बचाने की मांग की है। अस्कोट के ओझागावं,नरेत पश्मा,हंसेश्वर सड़क बदहाल होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता हेमू अवस्थी ने कहा कि 217 लाख रुपये की लागत से पंतगाव से नरेत तक लगभग 4 किमी सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन कार्य पूर्ण होने के कुछ समय बाद ही डामर उखडना शुरू हो गया। जगह-जगह दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। दीवार ढ़हने से नरेत के नौले को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आंतरिक सड़क मार्ग सही नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान हेमू पंत, हिमांशु अवस्थी, मनोहर बिष्ट, मनोज बिष्ट, अनिल नेहरा, अखिल नेहरा, महिमन सिंह सामंत, मोहन सिंह सामंत मौजूद रहे।