पानी के लो प्रेशर से परेशान लोगों ने किया जेई का घेराव
विकासनगर(आरएनएस)। पानी के लो प्रेशर की समस्या से गुस्साए विद्यापीठ मार्ग क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को जल ससंस्थान के कार्यालय में प्रदर्शन कर जेई का घेराव किया। घेराव के बाद लोगों जेई को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण भी करवाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह बॉबी के नेतृत्व में विद्यापीठ मार्ग क्षेत्र के लोग जलसंस्थान के कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जेई का घेराव किया। इस दौरान बीरेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि पिछले कई दिनों से लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। पहले तो पानी आ ही नहीं रहा था। अब थोड़ा बहुत आ भी रहा है तो पानी का प्रेशर ही नहीं है। प्रेशर न होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसके बाद लोग जेई को निरीक्षण करने के लिए मौके पर भी ले गए। चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जलसंस्थान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जेई ने जल्द ही लाइन चेक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों में रुकसाना, पूजा, बानो, सुरेंद्र सिंह, नजमा, मुजरुदीन, शुभम आदि मौजूद रहे।