अल्मोड़ा: संस्कृत के विद्वान पंडित प्रेमानंद शास्त्री के निधन पर जताया शोक
अल्मोड़ा। नगर के डुबकिया मोहल्ले के निवासी एवं संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड विद्वान पंडित प्रेमानंद शास्त्री नहीं रहे। अल्मोड़ा इंटर कालेज में संस्कृत के प्रवक्ता रहे प्रेमानंद शास्त्री का 80 साल की उम्र में शुक्रवार रात्रि निधन हो गया है। उनके निधन पर पेंशनर्स संगठन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। स्व प्रेमानंद शास्त्री अपने पीछे दो पुत्रों व तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन पर पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, चन्द्रमणि भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, एमसी काण्डपाल, आनन्द सिंह बगडवाल, गिरीश चन्द्र जोशी, गोकुल सिंह रावत, शंकर दत्त भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, ईश्वर चन्द्र जोशी आदि ने शोक व्यक्त किया है और मृतात्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इधर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने भी प्रेमानंद शास्त्री के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।