पंडा बाईपास पर आंधी से गिरा पेड़, एक घंटे सड़क रही बंद

पिथौरागढ़। पंडा बाईपास पर तेज अंधड़ में एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे सड़क पर एक घंटे से अधिक समय तक आवाजाही ठप रही। गनीमत रही कि कोई वाहन पेड़ की चपेट में नहीं आया, नहीं तो भारी दुर्घटना हो सकती थी। पेड़ काटकर हटाने को फायर सर्विस कर्मी मौके पर बुलाने पड़े।
पंडा-विण बाइपास पर गुरुवार रात करीब 7.30 बजे तेज अंधड़ में एक विशायकाय पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इस सड़क से यात्री, माल वाहक वाहन सहित भारी संख्या में दोपहिया वाहन गुजरते हैं। गनीमत रही कि कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया । आवाजाही ठप रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी, जिसकी सूचना के बाद मौके पर फायर सर्विस कर्मी भेजे गए। कर्मियों ने वुडकटर से पेड़ काटकर आवाजाही शुरू कराई। करीब एक घंटे के लंबे इंतजार के बाद आवाजाही शुरू होने से वाहन चालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। टीम में अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह नायक, फायरमैन दीपक रावल, नरेश जोशी, पुष्कर सिंह शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version