Site icon RNS INDIA NEWS

पंचकर्म अटेंडेंट के पद सृजन को सीएम ने मांगी आख्या

देहरादून(आरएनएस)। बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा के प्रदेश अध्यक्ष विकास एवं संगठन सचिव आशीष रूडियाल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। आयुर्वेद विभाग में पंचकर्म अटेंडेंट के पद सृजन कर विभागीय ढांचे में सम्मिलित करने के लंबित पड़े प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में लाने के लिए अनुरोध किया गया। बताया कि पद सृजन का प्रकरण लंबे समय से निदेशालय और शासन स्तर पर लंबित है। बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से वर्ष 2019-20 में पंचकर्म अटेंडेंट का डिप्लोमा कराया गया। तीन बैच पासआउट हो गए, लेकिन पदों का सृजन नहीं हुआ। जिससे सैकड़ों युवा बेरोजगार है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सचिव आयुष लिखित आदेश कर प्रकरण पर परीक्षण कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान प्रदीप, ध्रुव, राजवीर, सुनील, विनय, सोनम, आशना शामिल रहे।


Exit mobile version