पंचायत सचिव, पूर्व प्रधान और प्रधान पति पर केस
रुड़की। दरगाहपुर की पूर्व प्रधान ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी दस्तावेजों में प्रधान की मुहर लगाकर हस्ताक्षर कर दिए। शिकायत पर जांच में पुष्टि के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दरगाहपुर गांव के कपिल कुमार ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पिछली योजना में गांव की फिरदौस प्रधान रही हैं। मार्च 2021 में उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। आरोप लगाया कि कार्यकाल समाप्ति के बाद पूर्व प्रधान, उनके पति व तत्कालीन पंचायत सचिव ने गांव की विधवा को लाभ दिलाने की बात कहकर उसकी पत्रावाली तैयार की। प्रधान न होते हुए भी उन्होंने व उनके पति ने पत्रावली पर मुहर लगाकर हस्ताक्षर किए। पंचायत सचिव ने भी इसे अग्रसारित कर दिया। उनकी शिकायत पर एसडीएम ने बीडीओ से जांच कराई थी। जांच में पुष्टि होने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। पुलिस ने पूर्व प्रधान फिरदौस, उनके पति आरिफ अंसारी व तत्कालीन पंचायत सचिव अनुराग दत्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।