
पिथौरागढ़(आरएनएस)। आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र के लोगों व व्यापारियों के साथ बैठक की। शुक्रवार को थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों,जनप्रतिनिधियों,स्थानीय व्यापारियों और पत्रकारों के साथ वार्ता की। बैठक में पंचायती चुनावों में यातायात व शांति व्यवस्था बनाने व सभी लाइसेंस शस्त्र धारकों से अपने शस्त्र थाने में जमा करने की अपील की गई। बैठक में टैक्सी चालक दीवान गोस्वामी ने निजी वाहनों से सवारी ढोने का मामला उठाया। थानाध्यक्ष रावत ने निजी वाहनों से सवारी ढोने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। बैठक में राज्य आंदोलनकारी गोविंद लाल वर्मा, कमलेश अल्मिया, सुनील सत्याल, भास्कर भट्ट, गंगा सिह मेहता, सुनील नाथ गोस्वामी, मनोहर आर्या, अर्जुन सिंह रावत, अनिल कार्की, मुन्ना जंगपांगी, भानु पाठक, दीपक लेखक, कांस्टेबल कैलाश, महिला कांस्टेबल सविता ह्यांकी रहे।





