पालिकाध्यक्ष की बेटी को बधाई देने हरिद्वार पहुंचे सीएम

हरिद्वार(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शिवालिक नगर के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनकी पुत्री भव्या के विवाह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद और उपहार भी दिए। इससे पहले भेल हेलीपैड में डीएम कर्मेंद्र सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सीएम का अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला महामंत्री आशु चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडीएम पीएल शाह, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम मनीष कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version