पालघर मामले में सीबीआई जांच की मांग

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में पालघर मामले पर भी सीबीआई जांच की मांग का प्रस्ताव लाया जाएगा। मीडिया को जारी एक बयान में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि 26 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पास कर सरकार से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा रहे विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम पर यूपी में प्रवेश करने वाले चारों दिशाओं में अशोक सिंघल स्मृति द्वार बनाए जाने की मांग की जाएगी। बैठक में साधु संत इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे और बैठक में प्रस्ताव पास करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजेंगे। श्रीमहंत नरेंदर गिरि ने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए दो साधुओं के मामले में भी चर्चा की जायेगी। महाराष्ट्र पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है। अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि साधु संतों का एक दल जल्द ही पालघर जाएगा और इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग करेगा। उन्होंने पाकिस्तान में हनुमान मंदिर तोड़े जाने की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के हिंदु धर्म स्थलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है। पाक में हनुमान मंदिर तोड़े जाने की निंदाहरिद्वार। आचार्य महामण्डलेश्वर बालकानंद गिरी ने पाकिस्तान के कराची शहर में हनुमान मंदिर गिराए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही संतों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोची समझी नीयत के तहत दमनकारी नीति अपनाकर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर षडय़ंत्र के तहत अत्याचार करने पर लगे हुए हैं।