पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार की गोलियां मारकर हत्या, सैलून में घुसकर हमलावरों ने की फायरिंग

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार अजय कुमार ललवानी की हत्या कर दी गई है। 31 साल के अजय कुमार ललवानी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते थे। उनकी उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई जब वह सैलून में बाल कटवा रहे थे। पत्रकार अजय कुमार लालवानी के पेट, बाजू और घुटनों पर गोलियां लगी थीं। जब वह बाल कटवा रहे थे तभी अज्ञात हमलावर सैलून में घुस आए और आते ही गोलियां चला दीं।
ललवानी हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे। ललवानी के साथी पत्रकार ने बताया कि इसी साल पाक में मारे जाने वाले ललवानी चौथे पत्रकार हैं। बताया जाता है कि इस हत्याकांड के पीछे एक ऐसे राजनेता का हाथ है जोकि कट्टर इस्लामिक धार्मिक राजनेताओं का काफी करीबी है।