पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने की माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

देहरादून(आरएनएस)। शरद नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर मां भगवती के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं घरों में लोगों ने पहला नवरात्र धूमधाम से मनाया, घरों में पूजा अर्चना के साथ हरियाली बोई गई व व्रत रख कर माता का गुणगान कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शरद नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता भगवती की अराधना की। घरों में लोगों ने पूजा अर्चना के साथ घट स्थापित कर हरियाली बोई व व्रत रखकर माता का गुणगान किया। वहीं मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जाकर माता भगवती के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। पहला नवरात्र होने के कारण मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व माता की पूजा अर्चना की। लंढौर सनातन धर्म मंदिर, कुलड़ी राधाकृष्ण मंदिर, लाइब्रेरी लक्ष्मी नारायण मंदिर, कैमलबैक मां दुर्गा मंदिर सहित अन्य मदिरों में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने जाकर माता के दर्शन किए। वहीं माता सुरकंडा के मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version