पहले छत से कूदा, बचा तो फंदे पर झूला

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में एक युवक ने पहले घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर प्रयास किया। परिजनों ने उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया, तो युवक पंखे से फंदे पर लटक गया। परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रायवाला पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात छिद्दरवाला निवासी 19 वर्षीय हर्षित राणा ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बच गया। हर्षित के गिरते ही परिजन उसे उठाने दौड़े और इसके बाद उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया, लेकिन उसने कमरे में पंखे से फंदे पर लटक कर फांसी लगा ली। परिजनों ने बेसुध हालत में हर्षित को आपातकालीन 108 सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में उसे पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई महादेव उनियाल ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में हर्षित के नशे का आदि होने की बात पता चली है। पंचानामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।