पहाड़ी से गिरकर एक महिला की मौत

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर झूलाघाट के मजिरकांडा में एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। महिला घास लेने जंगल गई थी। इसी बीच वह असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह मजिरकांडा निवासी कलावती देवी (60) घास लेने जंगल गई। इसी बीच वह असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह शव को खाई से निकाला। महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। महिला मंगल दल अध्यक्ष सरस्वती भट्ट ने कहा कलावती शराब और जुए के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाती थी।