पहाड़ी से गिरे पत्थर से ग्रामीण घायल
विकासनगर। चकराता तहसील क्षेत्र चकराता अंतर्गत क्वानु मिनस मोटर मार्ग से रामढुंगा मोटर मार्ग की कटिंग के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरकर एक ग्रामीण के सिर पर लग गया। जिससे ग्रामीण के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। ग्रामीण को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गुरुवार शाम को करीब छह बजे क्वानू मीनस मोटर माग्र के समीप निर्माणाधीन रामढुंगा मोटर मार्ग पर जेसीबी से कटिंग की जा रही थी। इस दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गये। जिसमें एक पत्थर नीचे सड़क पर खड़े महावीर सिंह निवासी कोठा क्वानू के सिर पर जा गिरा। इससे महावीर सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। घायल महावीर सिंह को क्वानू अस्पताल ले जाया गया। जहां संसाधन न होने और चोट गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। उपराजस्व निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि घायल को हायर सेंटर पहुंचाकर उपचार किया जा रहा है।