पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कूर्माचल परिषद का सार्थक प्रयास

देहरादून। कूर्मांचल परिषद देहरादून के 3 दिवसीय दीपावली मेले के दूसरे दिन गेरू विस्वार से ऐपण बनाने के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता वैभव वालिया व रामनगर से आई उत्तराखंड ऐपण गर्ल नाम से विख्यात मीनाक्षी खाती का कूर्मांचल भवन में स्वागत किया गया।
कूर्मांचल सांस्कृतिक कल्याण परिषद द्वारा हुई जीएमएस रोड स्थित कूर्माचंल भवन में हुई ऐपण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैभव वालिया ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति बहुत ही सुंदर है और सभी को संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में काम करना चाहिए। मीनाक्षी खाती ने कहा कि कई लोग अब प्लास्टिक के ऐपण खरीदने लगे हैं। हमें उनसे परहेज करना चाहिए। वो पर्यावरण के लिए और संस्कृति की दृष्टि से भी खराब है। इससे पहले कूर्माचंल परिषद की दस शाखाओं की महिलाओं ने उत्साह से कूर्माचंल भवन में ऐपण बनाकर संस्कृति संरक्षकण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कमल रजवार, चंद्रशेखर जोशी, बबीता शाह लोहनी, गोविंद पांडेय, हरीश सनवाल, चंद्रशेखर जोशी, प्रेम सूंघ, राम सिंह, नागेंद्र कुंवर, गीता किरौला, रेवती बोरा, मोहनी राणा, शांति चन्दोला, बीना राणा, कमला रावत, माधवी बोरा, सुनीता भंडारी, दीपा जोशी, पुष्पा बिष्ट, मंजू देउपा, हंसा धामी, उमा कोठारी, हेमा बिष्ट, तारा पंत, शांति पंत, हंशी मनराल, भगवती भोज, गायत्री वर्मा, ममता जोशी, कांता बिष्ट, रूपा भट्ट, स्वाति भट्ट, ज्योति जोशी, भावना जोशी, लीला बिष्ट, विमला नेगी, प्रेमा राणा, मुन्नी कोरंगा, कमला पाठक, शोभा जोशी, कल्पना वर्मा, बसंती लुंठी, कमला उप्रेती, हंसा राणा, तारा पांडेय, पंकज पांडेय, लीला देवी, प्रेमा तिवारी, कमला वेदवाल, जीवन जोशी, बीसी पांडेय, पूजा कोठारी आदि उपस्थित थे।