पढाई के लिए डांटने पर छात्र ने की आत्महत्या
रुड़की। पढाई के लिए डांटने से नाराज हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार मूल तौर पर अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। इंस्पेक्टर गंगनहर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मूल रूप से ग्राम मजखाली, थाना रानीखेत, जिला अल्मोड़ा निवासी राम सिंह एक होटल में काम करते हैं। वह रुड़की से बाहर रहते हैं और उनकी पत्नी और बेटा रुड़की में रहते हैं। एक सप्ताह पहले ही परिवार ने प्रीत विहार कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया था। इससे पहले वह दूसरी कॉलोनी में रहते थे। उनका पुत्र ललित (15) एक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। इन दिनों उसके मामा भी आए हुए हैं। बताया कि परिजनों ने परीक्षा नजदीक आने का हवाला देते हुए उसे पढ़ाई के लिए डांट दिया। इसके बाद किशोर दूसरे कमरे में गया और फांसी लगा दी। शोर सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।