पछुवादून में निजी शिक्षण संस्थान छात्रों से दो माह की अतिरिक्त फीस नहीं लेंगे
विकासनगर। पछुवादून में निजी शिक्षण संस्थान छात्रों से दो माह की अतिरिक्त फीस नहीं लेंगे। इस संबंध में निर्णय सहोदय स्कूल संगठन की शुक्रवार को झाझरा में हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ ही बैठक में नए शिक्षा सत्र के कलेंडर पर भी चर्चा की गई। झाझरा स्थित दून ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार सुबह सहोदय स्कूल संगठन की बैठक संपन्न हुई। संगठन के अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी ने कहा कि इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 14 जून तक चलेंगी। प्रदेश भर के कई स्कूल छात्रों से दो माह की अतिरिक्त मासिक फीस वसूल रहे हैं, लेकिन सहोदय से जुड़े स्कूल अतिरिक्त फीस नहीं वसूलेंगे। छात्रों से सिर्फ मार्च तक ही फीस ली जाएगी, जिससे छात्रों के अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार न पड़े। उन्होंने कहा कि दो शिक्षा सत्र कोविड से प्रभावित होने के कारण छात्रों का नुकसान हुआ है। लिहाजा नए शिक्षा सत्र में इस नुकसान की भरपाई की जानी जरूरी है। इसके लिए संगठन से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों को सामूहिक तौर पर कलेंडर तैयार करना होगा, जिससे कि सभी विद्यालयों में समान तौर पर शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों का संचालन किया जा सके। बैठक में सत्र 2022-23 के लिए शिक्षणेत्तर गतिविधियों का कलेंडर भी निर्धारित किया गया। इस दौरान बीएस राणा, क्रिस हेनवी, अंकित अग्रवाल, मनीष माथुर, नवनीत बिजल्वाण, रश्मि गोयल, भारती उपाध्याय, अंजुल टमटा, गुरप्रीत कोहली, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।