पांडव नृत्य देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के सिलयारा गांव में चल रहा 16 दिवसीय पौराणिक पांडव नृत्य के सातवें दिन पांडव पश्वाओं एवं देव डालियों ने ढोल दमाऊं की थाप पर जमकर नृत्य किया। पांडव नृत्य देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सिलयारा में आयोजित पांडव नृत्य देखने के लिये दूर दराज क्षेत्रों से आई ध्याणियों ने देव डोलियों और पांडव पश्वाओं को चावल पिठाई भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की। सुप्रसिद्ध ढोल वादक सोहन लाल ने महाभारत की कथा का काव्य शैली में वर्णन कर पांडवों के पश्वाओं को नृत्य करवाया। ढोल वादन के साथ ही भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव, द्रोपदी, बब्रुबाहन, बर्बरीक, और उसकी बहनों बरब्रिकीयों ने कन्याओं पर उतरकर नृत्य करने के साथ ही चावल,फल,भुनी चौलाई, मक्खन आदि का भोग लगाकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रताप सिंह राणा एवं श्रीकोट की पूर्व प्रधान दिलदेई राणा ने पांडव नृत्य का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पौराणिक संस्कृति को जीवित रखने का यह सराहनीय कदम है,आज के भौतिक युग में हमारी युवा पीढ़ी अपनी पौराणिक संस्कृति को भुलती जा रही है, हम सभी को मिलकर अपनी संस्कृति को बचाने के लिये आगे आना होगा। मौके पर ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, समिति अध्यक्ष सब्बल सिंह बिष्ट, उम्मेद सिंह चौहान, केदार सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह कैंतुरा आदि मौजूद थे।