29/04/2021
पांच पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
रुडक़ी। पुलिस ने एक शराब तस्करी के आरोपी को पांच पेटी अवैध शराब के साथ धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। बुधवार रात उप निरीक्षक रणजीत खनेडा को सूचना मिली कि ढंडेरा क्षेत्र में दो युवक देसी शराब सप्लाई करने की फिराक में हैं। सूचना पर कांस्टेबल राहुल धानिक, आशुतोष रावत और नीरज गुलेरिया के साथ घेराबंदी की गई। टीम ने तस्करों को पकडऩे के लिए दौड़ लगा दी। इस बीच एक तस्कर तो पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जबकि एक को पुलिस ने देसी शराब के साथ धर दबोचा। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि गुरुद्वारे के पास लालकुर्ती निवासी लक्ष्मण उर्फ रजत से पांच पेटी देसी शराब पकड़ी गई है। जबकि रतन का पूर्वा डबल फाटक निवासी दीपक घटनास्थल से फरार हो गया। दीपक की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।