पांच माह से वेतन ना मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश। बीते पांच महीने से वेतन का इंतजार कर रहे रोडवेज कर्मियों के सब्र का बांध आखिरकार सोमवार को टूट गया। कार्यशाला में गुस्साए कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि 9 जून तक मांगें न मानी गई तो 10 जून से चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार के नेतृत्व में रोडवेज कर्मी देहरादून रोड स्थित कार्यशाला में एकत्रित हुए। सरकार और रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने बताया कि पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ। इससे परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो रहा है। कर्ज लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं। शाखा मंत्री प्रदीप कुमार ने कोरोना महामारी में मृत कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता, संविदा विशेष श्रेणी चालक, परिचालक को 250 किमी प्रतिदिन देय हो, सेवानिवृत्त कर्मियों के सभी देयको का भुगतान, ईपीएफ का बकाया भुगतान, कोरोनाकाल में बीते साल की तरह परिवहन निगम को यात्री कर में छूट देने आदि मांगें उठाईं। सर्वसम्मति से 10 जून से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन में आशु कुकरेती, भूवन सेमवाल, आकाश गुप्ता, ओमपाल, रणपाल मलिक, रवि कुमार, कलम सिंह, राजपाल, राकेश चमोली, मुकेश बिष्ट, चंदन, अंकित, सतीश तिवाड़ी, धनंजय रतूड़ी, दौलत सिंह कुमाईं, मदनपाल, सुरेंद्र सिंह शामिल थे।