ओवर रेटिंग पर लोगों ने शराब की दुकान पर किया हंगामा

विकासनगर(आरएनएस)। त्यूणी के नया बाजार गुटियाखाटल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शुक्रवार रात ग्राहकों ने जमकर हंगामा कर दिया। ग्राहकों का आरोप था कि सेल्समैन अधिक दाम पर शराब बेच रहा है। हंगामा काट रहे लोगों ने सेल्समैन को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले किया। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत अक्सर मिलती रहती है। शुक्रवार रात को त्यूणी की शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को ग्राहकों और सेल्समैन में बहस हो गई। कुछ ही देर में बहस हंगामे में बदल गई। ग्राहकों ने सेल्समैन पर मनमाने दाम वसूलने का आरोप लगाते हुए दुकान के सामने जमकर हंगामा काटा। कहा कि दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। हंगामे में कुछ और लोग भी शामिल हो गए। किसी ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने सेल्समैन को पकड़कर खुद ही पुलिस के हवाले कर दिया। कहा कि दुकान पर शराब की रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई है। उधर, थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि सेल्समैन के माफी मांगने पर लोग शांत हो गए थे। प्रकरण की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को दी गई है। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि आबकारी निरीक्षक को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। अभद्र व्यवहार, ओवर रेटिंग पर शराब बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।