स्टाफ नर्स के दुर्व्यवहार से परेशान अस्पताल कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में आउटसोर्स से तैनात स्टाफ नर्स के दुर्व्यवहार से अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान हैं। कर्मचारियों ने नर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीएमएस को ज्ञापन सौंपा। तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। ज्ञापन में अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल में आउटसोर्स से तैनात एक स्टाफ नर्स की ओर से आए दिन सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस कारण कर्मचारियों का काम के प्रति मनोबल कम हो रहा है। स्टाफ नर्स के दबाव के चलते कर्मचारी मानसिक तौर से परेशान हैं। कहा कि पहले भी स्टाफ नर्स के दुर्व्यवहारों की शिकायत लिखित और मौखिक तौर पर की जा चुकी है, लेकिन चेतावनी के बाद भी स्टाफ नर्स सहकर्मियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहीं है। इससे एक ओर कर्मचारी परेशान हैं। दूसरी ओर अस्पताल की छवि भी खराब हो रहीं है। इंमरजेंसी विभाग में भी काम संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अस्पताल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी इससे परेशान हैं। कर्मचारियों ने स्टाफ नर्स को तीन दिन के भीतर अस्पताल से हटाए जाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। यहां ज्ञापन में अस्पताल के डाक्टार, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर है।