ऑनलाइन पोर्टल पर बायोडाटा अपलोड कर नौकरी के झांसे में गंवाए 1.38 लाख
देहरादून(आरएनएस)। ऑनलाइन पोर्टल पर बायोडाटा अपलोड कर नौकरी पाने के झांसे में एक युवती 1.38 लाख रुपये गंवा बैठी। युवती की साइबर क्राइम थाने में दी गई तहरीर पर बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ बसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि ममता भंडारी निवासी पंडितवाड़ी भूड़गांव ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। बताया कि वह नौकरी की तलाश में थीं। उन्होंने वर्क इंडिया ऐप पर अपना बायोडाटा भेजा था। इसके बाद उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया गया। जिसने खुद को फाउंड इट नाम की कंपनी का कर्मचारी बताया और नौकरी का ऑफर दिया। महिला ने बताया कि नौकरी के नाम पर उनसे पहले 925 रुपये लिए गए। फिर अलग-अलग बहानों से कुल 1.38 ले लिए गए। ममता के अनुसार, उन्हें बताया गया कि बजाज फिनसर्व में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी पक्की हो गई है। इसके लिए कई दस्तावेज और शुल्क के नाम पर रकम ली गई। एसओ महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।