28/07/2024
ऑनलाइन जॉब के नाम पर दो लाख ठगे
विकासनगर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन जॉब के नाम पर दो लाख रुपये से अधिक ठग लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि देव ज्योति चंद्रा ने तहरीर दी है। बताया कि वह ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहे थे। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एनजिलिक इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड से मैसेज प्राप्त हुआ। ऑनलाइन जॉब देने का वादा किया और उन्हें अपने टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कराया। इसके बाद उन्होंने पहले सिक्योरिटि डिपोजिट के लिए एक हजार मांगे और 1420 वापस कर दिए। फिर 5000, 23500, 68,000 और अन्त में 1,13,000 उसकी ओर से जमा किए गए। लेकिन बाद में उन्हें रकम वापस नहीं की। बताया कि आरोपियों ने दो लाख 9 हजार पांच सौ रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।