18/08/2022
ऑनलाइन फ्लैट किराये पर लेने के झांसे में युवक से ठगी

देहरादून। ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए फ्लैट किराये पर लेने के झांसे में युवक से एक लाख रुपये की ठगी हो गई। आदर्श फरासी निवासी गुजराड़ा, सहस्रधारा रोड ने किराये पर कमरा लेने के लिए नो ब्रोकर पोर्टल पर विजिट किया। आरोप है वहां किसी ने फर्जी ब्रोकर पंजीकरण कराया हुआ था। उसने पीड़ित को फ्लैट किराये पर दिलाने का झांसा दे अलग-अलग बहाने से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को किराये पर फ्लैट भी नहीं मिला। तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।