सोलन। सलोगड़ा के समीप शिवालय मंदिर के पास हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की उम्र 52 वर्ष थी व पशु पालन विभाग में शोघी में कार्यरत था। वाकनाघाट के रहने वाले राजेश की कार करीब 1000 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय वे अकेले सवार थे व करीब 1 बजे की ये घटना है। कार लुढ़कती हुई वहां से नीचे गांव दौंसी में पहुंच गई। ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी व उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।