तीसरी मंजिल से गिरकर वृद्ध महिला की मौत

एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। सिडकुल थाना क्षेत्र, हरिद्वार के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामबेती (85) पत्नी महावीर सिंह निवासी सिडकुल के एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती थीं। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे वृद्ध महिला अपने कमरे के अंदर थी। लगभग पांच बजे जब सिक्योरिटी गार्ड ने अपार्टमेंट के पीछे देखा तो वृद्ध महिला बेसुध पड़ी दिखी। परिजन महिला को लेकर स्थानीय अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि परिवार के लोगों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए महिला को बाहर आने से मना किया था। महिला तीसरी मंजिल पर एक कमरे में थी। प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि जिस कमरे में महिला रहती थी उसके कमरे से नीचे की ओर साडिय़ों को आपस में बांधकर रस्सी बनाकर लटकी मिली है। महिला के हाथ में चोट में लगी है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि कोरोना महामारी के डर से महिला को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!