Site icon RNS INDIA NEWS

न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं हटा सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण

विकासनगर। व्यास नहरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम कालसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि व्यासनहरी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। जिसके सबंध में एसडीएम कोर्ट से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गये। जिसमें आधा अधूरा अतिक्रमण तो हटाया गया। लेकिन कुछ लोगों ने पांच दिन का समय लिया था। जिसे दस दिन बाद भी नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है। एसडीएम कालसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सार्वजनिक रास्ते पर बडे पैमाने पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में एक वाद दायर किया गया था। जिसमें 23 मार्च को तहसीलदार कालसी ने टीम गठित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गयी। लेकिन तब कुछ लोगों ने तहसीलदार से पांच दिन का समय मांगा था। बताया कि तहसील प्रशासन ने पांच दिनों का समय दिया। उसके बाद अब दस दिन अतिरिक्त बीत चुके हैं। लेकिन न्यायालय के आदेशों के बावजूद अब अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों ने कोर्ट के आदेश का पालन न किये जाने व ध्वस्तीकरण के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश शर्मा, अंकुश, जयपाल, चतरसिंह, अतरसिंह, जीतराम आदि शामिल रहे।


Exit mobile version