नर्सिंग के छात्र की अश्लील वीडियो बना तीन लाख ठगे
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित निजी संस्थान के एक नर्सिंग के छात्र ने वनभूलपुरा के एक युवक और महिला पर रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित नैनीताल रोड स्थित एक निजी संस्थान में नर्सिंग का छात्र है और मूलरूप से अलवर राजस्थान का रहने वाला है। हल्द्वानी में उसकी एक युवती के माध्यम से वनभूलपुरा के युवक से मुलाकात हुई थी। इसी बीच उनके बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि उसी ने कुछ दिन बाद एक महिला से वीडियो कॉल कराकर उसकी बात कराई। इस दौरान महिला ने उसकी फोटो के स्क्रीनशॉट ले लिए। इसके बाद महिला उसे धमकी देने लगी की वह उसे रेप के केस में फंसा देगी। इसके बाद महिला के साथ उसका परिचित भी आया, जिसने ब्लैकमेल कर उससे 50-50 हजार के हिसाब से तीन लाख रुपये ले लिए। अब भी धमकी देने में लगे हैं। पहले लोक लज्जा व मुकदमे के डर से वह पैसा देता रहा अब जब पैसे खत्म हो गए तो वह पुलिस की शरण में पहुंचा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।