Site icon RNS INDIA NEWS

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया हिमालय संरक्षण को लेकर जागरूक

चमोली(आरएनएस)।  भावी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को हिमालय के संरक्षण, धरती को प्लास्टिक मुक्त रखने और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।महाविद्यालय गोपेश्वर में स्व वित पोषित बीएड की छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग ग्रुपों के माध्यम से रचनात्मक कार्यों के लिए समाज से अपील की। विभागाध्यक्ष डॉ आरके यादव, डॉ. समीक्षा, डॉ. रुपिन, डॉ. बबीता ने हिमालय के संरक्षण में सबकी भूमिका और इसके लिए साधना की तरह सहयोग की अपील की। प्लास्टिक मुक्त धरती का संकल्प के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिये अपील की गई। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों और पर्यटकों से अनुरोध किया गया कि वे प्लास्टिक और पालीथीन को साथ लेकर बिलकुल नहीं आए। बीएड की प्रवक्ता डॉ रुपिन ने कहा बीएड की छात्रा छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।


Exit mobile version