नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरुक

अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी संग्रहालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा एवं जिला निर्वाचन विभाग, अल्मोड़ा के तत्वावधान में प्रवाह सांस्कृतिक एवं जनकल्याण समिति के कलाकारों द्वारा जनपद मुख्यालय के लाला बाजार एवं धारानौला तथा देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति के कलाकारों द्वारा विकासखण्ड धौलादेवी के दन्या बाजार, पनुवानौला एवं बाड़ेछीना में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में मतदान करने और मतदान की महत्वता को नाटक के माध्यम से बताया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।