नैनीताल में खड़े टैंपो ट्रैवलर में मिला दिल्ली के ड्राईवर का शव
नैनीताल। नैनीताल के समीप रूसी बाईपास में खड़े किए गए एक टेंपो ट्रेवलर से दिल्ली निवासी ड्राइवर का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी युवक ने पर्यटकों को नैनीताल छोड़कर बुधवार देर शाम टेंपो ट्रेवलर संख्या एचआर 55एई- 4363 को रूसी बाईपास क्षेत्र में पार्क किया। रात में चालक वाहन में ही सोने चले गया। सुबह जब वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों ने उसे उठाया तो वह बेसुध पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि वाहन चालक की शिनाख्त मोहनपुरी-6, दिल्ली निवासी परवेश कुमार (43) के रूप में हुई है। युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।