एनएसयूआई ने की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

देहरादून। एनएसयूआई ने कॉलेजो में चुनाव की मांग की है। मंगलवार को छात्रों ने डीएवी व एसजीआरआर में प्रिंसिपल को एक ज्ञापन दिया गया।जिसमें उच्च शिक्षा निदेशक से चुनाव कराने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष उदित थपलियाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। लेकिन अब लगभग डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी का प्रकोप समाप्त हो चुका है तथा कोरोना के सम्बन्ध में वर्तमान में कोई भी प्रतिबन्ध लागू नहीं है। अब हर क्षेत्र में सामान्य गतिविधियों चल रही हैं।। ऐसी परिस्थितियों में छात्र चुनाव न कराया जाना न्यायसंगत नहीं है। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ न कराये जाने के कारण छात्र हितों को अत्याधिक नुकसान पहुंच रहा है। कहा कि छात्रों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मात्र एक ही मंच छात्रसंघ उपलब्ध है, जिससे छात्र पिछले तीन वर्षों से वंचित हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में राहुल जग्गी, सिद्धार्थ अग्रवाल, वासु शर्मा, प्रज्वल शर्मा, भव्या, गौरव रावत, सागर पुंडीर, शुभम चौधरी, सौरभ कुमार, आदित्य, वैभव आदि मौजूद रहे।