07/09/2022
नियुक्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर युवा निकालेंगे द्वाराहाट से गैरसैंण तक जन आक्रोश रैली
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: उत्तराखंड में आजकल घोटालों की बाढ़ सी आ गयी है। जिसमें यूकेएसएसएससी से लेकर विधानसभा और सचिवालय तक इसकी आंच पहुँच चुकी है। जिसके चलते युवाओं में भारी आक्रोश है। पहाड़ के बेरोजगार युवाओं ने सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिए एक वृहद जन आक्रोश रैली का ऐलान कर दिया है, जिसमें सभी युवाओं से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा कांग्रेस के दोषी नेताओं के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान किया गया है। यह रैली 10 सितम्बर को द्वाराहाट से प्रारम्भ होकर चौखुटिया, पंँडुवाखाल, मेहलचौरी होते हुए गैरसैण पहुंचेगी, 11 सितम्बर को गैरसैंण में जनसभा को सम्बोधन कर यह यात्रा का विधिवत समापन होगा।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)