नियुक्ति पत्र में फर्जी मिले निदेशक के हस्ताक्षर

चम्पावत। चम्पावत में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीपीओ का पद ग्रहण करने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक नियुक्ति पत्र में निदेशक के हस्ताक्षर भी फर्जी थे। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस पूछताछ की रही है। बीते 21 जुलाई को यूएस नगर के खटीमा निवासी किरण राणा फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीपीओ का पद ग्रहण करने चम्पावत कलेक्ट्रेट पहुंची थी। जहां पूछताछ में शक होने पर अधिकारियों ने निदेशालय संपर्क किया जो ऐसी किसी भी नियुक्ति होने से उन्होंने मना कर दिया। इसी बीच महिला अपने साथ लाए अन्य लोगों संग वहां से निकल गई। इसी बीच 40 किमी दूर चल्थी चौकी पर पुलिस ने महिला को दबोचा और पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया। महिला के खिलाफ पुलिस ने डीपीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि आरोपी महिला के साथ चम्पावत आई एक महिला व अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है। कहा कि नियुक्ति से संबंधित पत्र में हस्ताक्षर भी फर्जी हुए थे। जिसका पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है। बताया कि इस फर्जीवाड़े की तह तक जाने के लिए उच्चस्तर के अधिकारियों से भी मदद मांगी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version