निवेश के झांसे में महिला ने 51 हजार रुपये गंवाए

देहरादून। ऑनलाइन साइट पर निवेश के झांसे में महिला ने 51 हजार रुपये गंवा दिए। महिला की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि धोखाधड़ी अमन विहार, सहस्रधारा रोड निवासी माधुरी मिश्रा पत्नी अनुभव मिश्रा के साथ हुई। उन्होंने गूगल पर ईबे979 डाट कॉम साइट देखी। जिस पर लिखा था कि रकम निवेश कर आप कमीशन पा सकते हैं। महिला ने साइट पर दिए गए नंबर पर गूगल पे के जरिए 27 अक्तूबर को 51 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।

साइट में 65 हजार रुपये डालने का विकल्प आ रहा था। शेष राकम डालने को उन्होंने अपने पति से संपर्क किया। तब पति ने जांच पड़ताल करने को कहा। इसके बाद महिला ने फिर साइट सर्च की। इस दौरान नेट पर वह साइट नहीं मिली। साइट के जरिए भेजे गए उनके 51 हजार रुपये भी चले गए। उन्होंने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। जिसे दर्ज करने के लिए रायपुर थाने भेजा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।