निवर्तमान सभासद स्मैक के साथ गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस ने नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नम्बर 2 के पूर्व सभासद को 4.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नहर पटरी मार्ग पर पुरानी स्टील फैक्ट्री के पास युवक स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर मोहसीन निवासी बेडपुर ने बताया कि वह नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 2 का निवर्तमान सभासद है। तलाशी के दौरान पुलिस को 4.21 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी निवर्तमान सभासद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, इलियास अली और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।