निर्माणाधीन स्लॉटरहाउस से लाखों का सामान चोरी

रुड़की। बंद पड़े निर्माणाधीन स्लाटर हाउस को निशाना बनाकर सामान चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला पठानपुरा में पीरपुरा रोड पर तालाब के निकट एक आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण किया जा रहा था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। बाद में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी मंजूरी को रद्द कर दिया गया था। इसमें काफी हद तक काम हो चुका था। कुछ मशीनें भी वहां पर लगा दी गई थी। किसी ने छह मार्च की रात को दीवार तोड़कर वहां पर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। तीन मोटर तथा अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अजीम हुसैन निवासी मोहल्ला पठानपुरा मंगलौर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।