निर्माणाधीन मकानों से लाखों रुपये का सामान चोरी

रुडकी। निर्माणाधीन मकानों से अज्ञात द्वारा लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। दो भवन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तहरीर पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप कॉलोनी कर्नल एनक्लेव में रहने वाले हिमांशु गुप्ता तथा नीरज कुमार ने अलग-अलग तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह कॉलोनी में मकानों का निर्माण करा रहे हैं। हिमांशु गुप्ता का कहना है कि 5 मार्च को अज्ञात द्वारा निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें आरोपित करीब 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई बताई गई है। वहीं नीरज कुमार ने तहरीर में बताया कि उसके यहां निर्माणाधीन मकान में दो बार चोरी हो चुकी है। पहली बार 14 फरवरी को निर्माणाधीन मकान से करीब 30 हजार, फिर 11 मार्च की रात को करीब 45 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि दोनों मामलों में तहरीर पुलिस को मिली है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।