निर्माणाधीन तीन दुकानों सहित पूरे भवन को किया सील

ऋषिकेश। अवैध निर्माण पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। एमडीडीए और तहसील प्रशासन की टीम ने डोईवाला के तेलीवाला में निर्माणाधीन भवन और तीन दुकानों को सील किया है। बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से भवन और दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। सोमवार को डोईवाला तहसील प्रशासन और एमडीडीए की संयुक्त टीम तेलीवाला मारखग्रांट पहुंची। यहां तहसीलदार मोहम्मद शादाब की अगुवाई में निर्माणाधीन तीन दुकानों सहित पूरे भवन को सील किया गया। तहसीलदार ने बताया कि अब्दुल खालिद पुत्र नजीर अहमद द्वारा भूतल पर 120 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में तीन दुकानों और भवन का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। इसको लेकर पहले नोटिस जारी किया गया और फिर इस भवन को सील किया गया है।