हमलावरों पर कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे: दौलत
विकासनगर। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक और चकराता सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया एक प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के दौरान हमला करने की कोशिश की। शिकायत के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। कहा कि उनके शिकायती पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
मंच के संयोजक और चकराता से निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 फरवरी को इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि चुनाव के दौरान उनकी चुनाव प्रचार टीम भुड, फनार क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गई थी। तब रात्रि रुकने की व्यवस्था पूर्व प्रधान के घर में की गई थी। आरोप लगाया कि जैसे ही इसकी भनक एक प्रत्याशी के समर्थकों को लगी तो रात्रि लगभग साढ़े दस-ग्यारह बजे के बीच करीब सवा सौ लोग पूर्व प्रधान के घर पहुंचे थे। आरोप लगाया कि हमलावर उन्हें घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे और धमकी दी। कहा कि इस मामले में किसी तरह उन्होंने और उनके साथियों ने रात काटकर अपनी जान बचाई। इस मामले में उन्होंने त्यूणी पुलिस और एसडीएम को तहरीर दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि अब भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।