एनआईओएस ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 31 तक मांगे आवेदन

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) की ओर से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं मुक्त बेसिक शिक्षा के लिए एक-दो वर्ष की अवधि वाले 100 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश लेने की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।

संस्थान की केंद्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि इन सभी व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए छात्र अप्रैल-मई 2022 तक पात्र होंगे। इन पाठ्यक्रमों में मुख्यतया कृषि एवं पशुपालन, व्यवसाय एवं वाणिज्य, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं परा चिकित्सा, गृह विज्ञान एवं आतिथ्य, शिक्षण प्रशिक्षण और व्यावसायिक स्ट्रीम (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर) शामिल हैं।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रमुख कोर्स आयुर्वेद सहायक, सहायक योग प्रमाणपत्र, प्राकृतिक चिकित्सा का आधारभूत ज्ञान, जीवन बीमा पद्धति, कंप्यूटर तथा कार्यालय संचालन, रेफ्रिजरेशन, फुटवियर डिजाइन व उत्पादन, नृत्य पाठ्यक्रम, पोशाक निर्माण, बेकरी कन्फेक्शनरी, सौंदर्य वर्धन और बालों की देखभाल, प्रारंभिक शिशु देखभाल और शिक्षा केंद्र का आयोजन और प्रबंधन आदि प्रमुख हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!