एनआईओएस की परीक्षाएं छह अप्रैल से

देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी एनआईओएस की थ्योरी परीक्षाएं छह अप्रैल से शुरू हो रही हैं। संस्थान ने परीक्षाओं का हाल टिकट वेबसाइट पर जारी कर दिया है। क्षेत्रीय निदेशक डीएन उप्रेती ने बताया कि परीक्षार्थी हाल टिकट एनआईओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि शिक्षार्थी परीक्षा में कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाएं, ताकि असुविधा न हो।


Exit mobile version