निमंत्रण न मिलने पर राज्य आंदोलनकारियों ने जताया रोष

नई टिहरी। उत्तराखंड दिवस के मौके सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी आंदोलनकारियों को निमंत्रण न दिए जाने पर देवप्रयाग के राज्य आंदोलनकारियों ने रोष जताया। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय हिडोलाखाल में आयोजित उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह में स्थानीय स्तर पर राज्य आंदोलन में भागीदारी करने वाले आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया गया था। देवप्रयाग क्षेत्र में 16 आंदोलनकारी सरकार की ओर से चिन्हित किया गया है। मंगलवार को सभी आंदोलनकारियों को निमंत्रित किया जाना था, लेकिन यहां कुछ आंदोलनकारियों को छोड़ दिया गया। राज्य आंदोलनकारी व पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, प्रेम चन्द, डॉ. प्रताप सिह बिष्ट, भागवत रतूड़ी के अनुसार उन्हें समारोहों में नही बुलाया गया। जबकि सरकार की ओर से उन्हें राज्य आंदोलनकारी का प्रमाणपत्र भी दिया गया है। सरकार की ओर से सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित न किये जाने पर उन्होंने इसे राज्य आंदोलनकारियों का अपमान बताया।