Site icon RNS INDIA NEWS

निकाय चुनाव: वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने को अधिकारी नियुक्त

हल्द्वानी। स्थानीय निकाय चुनाव को वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों की तैनाती कर दी है। जिसके तहत जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक अधिकारी व नोडल अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवचरण द्विवेदी को जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। वह जिले में समस्त स्थानीय निकायों के लिए आयोग की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के कार्यों पर निगरानी और समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी व नोडल अधिकारी चुनाव में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षक, संगणक व चुनावों के कार्यों में लगे कार्मिक काम करेंगे। सहायक निर्वाचक अधिकारी निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश के मुताबिक नगर निगम के लिए सहायक नगर आयुक्त व अन्य समस्त निकायों में अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। वह चुनाव के दौरान निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करने के साथ ही मतदाता सूची बनाने की व्यवस्थाएं देखेंगे।


Exit mobile version